सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी इलाके में दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक और युवती के शादी करने के फैसले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। दोनों के परिजन इस फैसले से असहमत हैं, जिसको लेकर इलाके में माहौल लगातार गरमाता चला गया।जानकारी के मुताबिक ब्राह्मण समाज के एक युवक और समुदाय विशेष की युवती एक-दूसरे से विवाह करने पर अड़े हुए हैं। इसको लेकर हिन्दुआरी चौकी पर घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।


हालात बिगड़ते देख चौकी पुलिस ने पूरे मामले को राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।कोतवाली पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान बजरंग दल के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई। आरोप है कि युवती के परिजन युवक को लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिसके बाद युवक ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से बातचीत शुरू कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, जबकि हिन्दुआरी इलाके में अतिरिक्त पुलिस निगरानी रखी जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
