बारा। 26 जनवरी, 2026 को भारतवर्ष का 77वाँ गणतंत्र दिवस एनटीपीसी अंता के हेलीपैड परिसर में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अनिल बवेजा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, टाउनशिप सुरक्षाकर्मी तथा केन्द्रीय विद्यालय के स्काउट दल एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत परेड की उन्होंने सलामी ली। समारोह को संबोधित करते हुए बवेजा ने समस्त उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा देश के अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि राष्ट्र की प्रगति केवल अधिकारों से नहीं, बल्कि कर्तव्यों, अनुशासन एवं सेवा-भाव से होती है। उन्होंने एनटीपीसी को देश की ऊर्जा सुरक्षा का सुदृढ़ आधार बताते हुए स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति में उसकी अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया।


परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी अंता की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संयंत्र ने बीते वर्ष उत्कृष्ट विद्युत उत्पादन एवं संचालन प्रदर्शन किया है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में एनटीपीसी अंता लगातार 18वें वर्ष पूर्णतः दुर्घटना-मुक्त रहा है, जो कर्मचारियों की सतर्कता, अनुशासन तथा सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति का प्रमाण है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनटीपीसी कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मियों को महाप्रबंधक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में केन्द्रीय विद्यालय, बाल भवन तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर खेल परिषद द्वारा मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मानव संसाधन प्रमुख श्री डी.एस. कुहाड़ द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विपिन कुमार देशमुख, अपर महाप्रबंधक (विद्युत अनुरक्षण) संदीप कुमार सिंह चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंबुज कुमार, सहायक कमांडेंट केऔसुब सुभाष चंद्र, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य के.के. वर्मा, प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा बवेजा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
