एनटीपीसी विंध्याचल ने गर्व, एकता और संकल्प के साथ मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने 77वाँ गणतंत्र दिवस अंबेडकर स्टेडियम में हर्षोल्लास, देशभक्ति और जनभागीदारी के साथ भव्य रूप से मनाया। इस गरिमामय आयोजन में कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा स्थानीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर  संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में  ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  ज्ञान सिंह भाटी, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ), एम. सुरेश, महाप्रबंधक(अनुरक्षण एवं एडीएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ एवं परियोजना) तथा श्रीमती रुमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही टाउनशिप के विद्यालयों के प्राचार्य, सीआईएसएफ, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधिगण तथा सुहासिनी संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके पश्चात परेड निरीक्षण और प्रभावशाली मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। डीपीएस, डी पॉल, एसएसएम, बाल भवन एवं अन्य विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक झांकियों ने “विकसित भारत” की परिकल्पना और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में संजीब कुमार साहा ने विद्युत उत्पादन, परिचालन उत्कृष्टता और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में एनटीपीसी विंध्याचल की उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने सभी विभागों के योगदान की सराहना करते हुए कॉरपोरेट एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के सतत सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। डीपीएस एनसीसी टीम को सर्वश्रेष्ठ कंटिन्जेंट  का पुरस्कार प्रदान किया गया, 18 टुकड़ियों को सर्वश्रेष्ठ टर्नआउट पुरस्कार मिला। 88 कर्मचारियों को एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड तथा 33 कर्मचारियों को बिजनेस एक्सीलेंस और सीआईआई-एक्सिम बैंक आकलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, छह कोर वैल्यू एक्चुलाइजेशन चैंपियंस  एवं उनकी टीमों को एनटीपीसी के मूल्यों को कार्य संस्कृति में प्रभावी रूप से आत्मसात करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का समापन एक मानवीय पहल के साथ हुआ, जब संजीब कुमार साहा एवं वरिष्ठ प्रबंधन ने विंध्य चिकित्सालय जाकर मरीजों को फल वितरित किए। यह पहल संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक रही। पूरे दिन का आयोजन राष्ट्रप्रेम, संगठनात्मक गौरव और एक सशक्त व उज्ज्वल भारत के निर्माण के साझा संकल्प का सशक्त प्रतिबिंब रहा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *