एनटीपीसी विंध्याचल ने  गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने समावेशी सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक महत्वपूर्ण सीएसआर पहल के माध्यम से सुदृढ़ किया। इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम (दिव्यांग) लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गईं, जिससे उनकी गतिशीलता, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

NTPC

इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), ज्ञान सिंह भाटी, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ), एम. सुरेश, महाप्रबंधक(अनुरक्षण एवं एडीएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ एवं परियोजना) तथा श्रीमती रुमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही टाउनशिप के विद्यालयों के प्राचार्य, सीआईएसएफ, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधिगण तथा सुहासिनी संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस प्रकार की प्रभावशाली पहलें यह दर्शाती हैं कि एनटीपीसी विंध्याचल न केवल देश का अग्रणी विद्युत उत्पादन केंद्र है, बल्कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में समाज के उत्थान और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *