झाबुआ पावर लिमिटेड परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सिवनी। झाबुआ पावर लिमिटेड के संयंत्र परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झाबुआ पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  चंद्राशीष घोष दस्तीदर, कारखाना प्रबंधक  लीलाधर पांडे, मानव संसाधन प्रमुख  धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण तथा आसपास के ग्रामों के ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी  चंद्राशीष घोष दस्तीदर द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने देश की आर्थिक स्वतंत्रता और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी कार्यक्षेत्र में कार्यरत हो, अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे तथा बदलते परिवेश के अनुरूप अपने ज्ञान एवं कौशल में निरंतर विकास करे।

NTPC

उन्होंने झाबुआ पावर लिमिटेड की विगत वर्षों की विद्युत उत्पादन उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि बदलते पर्यावरणीय मानकों एवं सरकार की नीतियों के अनुरूप एनटीपीसी–झाबुआ पावर लिमिटेड ने अपनी कार्यशैली एवं विद्युत उत्पादन प्रक्रियाओं में आवश्यक बदलाव किए हैं, जिससे मध्यप्रदेश एवं देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में कंपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

झाबुआ पावर लिमिटेड विद्युत उत्पादन में निरंतरता बनाए रखते हुए नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है। संयंत्र में सुरक्षित कार्य संस्कृति को प्राथमिकता दी जा रही है तथा सुरक्षा के नए आयाम जोड़े गए हैं। बीते एक वर्ष में सुरक्षित कार्य के अंतर्गत 27.9 मिलियन सेफ मैन आवर्स की उपलब्धि प्राप्त की गई है। इसके अतिरिक्त कोयले की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लॉजिस्टिक्स एवं भंडारण की प्रभावी व्यवस्था की गई है। विद्युत आपूर्ति एवं विक्रय में भी झाबुआ पावर लिमिटेड की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

अपने उद्बोधन में  चंद्राशीष घोष दस्तीदर ने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी आसपास के क्षेत्रों में समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विशेष रूप से किसानों एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आसपास के विभिन्न गांवों में किए जा रहे कार्यों का विवरण भी साझा किया गया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन प्रयासों से क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा तथा भविष्य में भी प्रबंधन द्वारा इस प्रकार के सामाजिक विकास कार्य बड़े पैमाने पर किए जाते रहेंगे, जिससे ग्रामीण आबादी को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंद्राशीष घोष दस्तीदर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान झाबुआ पावर लिमिटेड की सुरक्षा एवं अग्निशमन टीम द्वारा मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके साथ ही कई सांस्कृतिक एवं प्रदर्शनात्मक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की झलक देखने को मिली। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री मुकुंद कुमार सिंह एवं प्रबंधक  अमित गौतम का विशेष योगदान रहा। इसी क्रम में एक अन्य कार्यक्रम में झाबुआ पावर लिमिटेड परिसर स्थित रेनबो महिला क्लब द्वारा संचालित ‘रेनबो स्कूल’ परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती काकोली घोष दस्तीदर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के इस राष्ट्रीय समारोह को सफल बनाने में स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती सपना पांडे तथा शिक्षिका श्रीमती ख्वामशी का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *