राम नगिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य झांकी एवं तिरंगा रैली का आयोजन

दुद्धी सोनभद्र। 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन अवसर पर राम नगिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के तत्वावधान में  तिरंगा रैली एवं भव्य झांकी का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहा।

NTPC

झांकी रैली के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महान राष्ट्रनायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। झांकी में उनके साहस, बलिदान और त्याग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस गौरवशाली आयोजन में डी. फार्मा एवं बी. फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने विशेष सहभागिता करते हुए देशभक्ति से प्रेरित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। स्वेता सिंह — झांसी की रानी लक्ष्मीबाई डेविड शुक्ल — चंद्रशेखर आज़ाद अजीत कुमार — डॉ. भीमराव अंबेडकर झांकी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों के बलिदान, वीरता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाया गया, जो युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष: डॉ. आनंद प्रकाश सिंह यादव प्रबंधक: उपेन्द्र यादव प्राचार्य (फार्मेसी): डॉ. सिशांत रव दिव्य प्राचार्य (नर्सिंग): अमीना अंसारी व्यवस्थापक: सुश्री शुभांगी अग्रहरी मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान:  मोतीलाल गुप्ता आदि अतिथियों एवं संस्थान परिवार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *