बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह परिसर स्थित सोनशक्ति स्टेडियम में बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक द्वारा ध्वज फहराया गया। ध्वज फहराने के पूर्व परियोजना प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी । डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों, विद्यार्थियों एवं सम्बद्ध एजेंसियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का प्रमुख उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करते हुए राष्ट्र एवं समाज के विकास में योगदान देना है। अपने सम्बोधन में आगे उन्होंने कहा कि एनटीपीसी रिहंद, एनटीपीसी के बड़े ऊर्जा केन्द्रों में से एक है । एनटीपीसी रिहंद केवल विद्युत उत्पादन स्थल ही नहीं अपितु अनुशासन, टीम वर्क, तकनीकी कौशल और राष्ट्र सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है ।
उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एनटीपीसी रिहंद के विद्युत उत्पादन एवं कार्य निष्पादन पर विशेष बल दिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग, सीएसआर अनुभाग, वर्तिका महिला मण्डल समिति, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन, स्थानीय प्रशासन, मीडिया, स्कूल, आईसीएच तथा सभी सहयोगी एजेंसियों के रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, महाप्रबंधकगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ वर्तिका महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा, समिति की पदाधिकारीगण एवं यूनियन-एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारों का विमोचन किया गया। समारोह के दौरान बाल भवन सहित परिसर स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और राष्ट्र गौरव से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया । समारोह के दौरान परियोजना में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को बीयूएच मेरिटोरियस अवार्ड तथा सहयोगी संस्थाओं के कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा परियोजना प्रमुख ने सीएसआर के अंतर्गत जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल तथा सिलाई मशीन भी वितरित किया । इस अवसर पर श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्षा, वर्तिका महिला मण्डल समिति, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), महाप्रबंधक (चिकित्सा), डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, सीआईएसएफ के जवान, रिहंद नगरवासी एवं आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
