एनटीपीसी सिंगरौली में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य, गरिमामय एवं ऐतिहासिक आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर में दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस परेड में एनटीपीसी सिंगरौली परिसर स्थित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सीआईएसएफ जवानों के साथ कदमताल करते हुए अनुशासित एवं मनमोहक परेड की प्रस्तुति दी। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख  संदीप नायक ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए भारत की स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रनायकों के अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया तथा एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में योगदान देने हेतु एनटीपीसी कर्मियों एवं स्थानीय जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित करते हुए एनटीपीसी की उपलब्धियों एवं भावी लक्ष्यों से भी सभी को अवगत कराया।

NTPC

तत्पश्चात बाल भवन, डॉ. अंबेडकर स्कूल, विवेकानंद स्कूल, जीआईसी स्कूल एवं सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन किया गया जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मियों, संविदाकर्मियों एवं अन्य सहयोगी जनों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली परिसर के प्लांट सेवा भवन पार्क, प्रशासनिक भवन, टाइनी टॉट्स स्कूल, मनोरंजन केंद्र तथा अंबेडकर विद्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया।

समारोह में  सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा, वनिता समाज,  आनंद नारायण, बीएचईएल सुरक्षा प्रमुख,  विवेक आर्य, सीआईएसएफ कमांडेंट,  अमित कुमार, सीआईएसएफ उप कमांडेंट,  सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विभिन्न विभाग प्रमुख, वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ, वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी एवं आम नागरिक अपने परिवार सहित उपस्थित रहे और राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस भव्य आयोजन ने एनटीपीसी सिंगरौली में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, सामाजिक दायित्व एवं एकता की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया तथा सभी के मन में देश के प्रति गर्व एवं समर्पण की भावना को सशक्त रूप से जागृत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *