नागपुर। एनटीपीसी मौदा ने 77वें गणतंत्र दिवस को एक भव्य आधिकारिक समारोह के साथ मनाया, जो देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति संगठन की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समारोह का शुभारंभ परियोजना प्रमुख जोसेफ बास्टियन द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विषयगत झांकियों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों में सुरक्षा, रसायन विज्ञान, बॉयलर, ऐश हैंडलिंग, ईएमजी, सीएसआर तथा एनटीपीसी भवन विद्यालय ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए जोसेफ बास्टियन, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी मौदा ने भारत के ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने में एनटीपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी संगठन बनने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने देश की प्रगति को शक्ति प्रदान करने में एनटीपीसी मौदा के विभिन्न विभागों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

एनटीपीसी की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बास्टियन ने बताया कि 1975 में अपनी यात्रा आरंभ करने वाला यह संगठन आज 85.5 गीगावॉट से अधिक की स्थापित क्षमता को पार कर चुका है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इस समारोह में सभी महाप्रबंधक, डीसी-सीआईएसएफ, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, समृद्धि महिला समिति के सदस्य, साथ ही कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को बाल भवन एवं भवन विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने और भी गरिमामय बना दिया , जिनके माध्यम से भारत की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक विरासत का सुंदर प्रदर्शन किया गया, इसके पश्चात एयरो शो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी अवार्ड, सेफ्टी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ छात्र परेड पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ परेड ऑफ द डे पुरस्कार सहित अनेक सम्मान प्रदान किए गए।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनटीपीसी मौदा के पांच विभागों ने झांकी प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी भवन विद्यालय ने भी अपनी झांकी प्रस्तुत की। ऐश हैंडलिंग विभाग को तेजस विमान एवं जैवाना तोप के मॉडलों के लिए सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार प्रदान किया गया, जिन्हें स्क्रैप सामग्री से रचनात्मक रूप से तैयार किया गया था, जो नवाचार एवं सततता का प्रतीक है। एनटीपीसी भवन विद्यालय को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार, जबकि सीआईएसएफ को सर्वश्रेष्ठ परेड पुरस्कार प्रदान किया गया। एनटीपीसी मौदा में आयोजित यह समारोह राष्ट्रीय सेवा, परिचालन उत्कृष्टता एवं सतत विकास के प्रति संगठन के स्थायी मूल्यों का सशक्त उदाहरण रहा, जो भारत के उज्ज्वल ऊर्जा भविष्य को सुदृढ़ करने की दिशा में इसके योगदान को और मजबूत करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
