औरंगाबाद। बीआरबीसीएल परिसर में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्र निर्माण में बीआरबीसीएल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बालभवन एवं प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों, श्री श्री अकादमी के छात्र-छात्राओं तथा संगिनी लेडीज क्लब की सदस्यों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं, वहीं सीआईएसएफ की परेड ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीआरबीसीएल के कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही सीएसआर पहल के तहत दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई, जिससे समारोह उल्लास और प्रेरणा का केंद्र बन गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
