दुद्धी ब्लॉक टीम ने पांच रन से मिडिया एकादश को किया पराजित 

दुद्धी। रविवार को अशोक सम्राट क्लब मैदान डूमरडीहा में मैत्रीपूर्ण मैच ब्लाक व मिडिया एकादश के बीच खेला गया। टॉस दुद्धी ब्लॉक के कप्तान एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी ब्लॉक टीम के खिलाड़ी सुधीर सिंह वीडीओ ने एक छक्का दो चौके की मदद से 22 बनाकर रिटायर्ड हर्ड हो गए अश्वनी ने 5 चौका की मदद से 24 रन बनाए। आशुतोष श्रीवास्तव ने 6 चौका की मदद से शानदार 32 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए मीडिया एकादस खिलाडी राकेश 26 रन देकर दो विकेट हाशिल किया। विक्रांत 15 रन देकर एक विकेट हाशिल किया। रवि सिंह कैप्टन ने दो ओवर में 17 रन देकर एक विकेट राकेश गुप्ता ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किया हाशिल किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए मीडिया

NTPC

एकादश खिलाड़ी विवेक 9 चौका एक छक्के की मदद से 52 रन बनाएं, रवि सिंह ने एक छक्का दो चौक की मदद से 18 रन बनाएं वहीं राजादेवी शक्ति ने 14 रन रामबाबू 2 चौका एक छक्का की मदद से 16 रन बनाएं। गेंदबाजी करते ब्लाक टीम के खिलाड़ी अश्वनी ने 21 रन देकर तीन विकेट हाशिल किया। मन्नेद्र ने 17 रन देकर दो विकेट हाशिल किया। इस तरह दुद्धी ब्लॉक टीम ने पांच रन से मिडिया एकादश को पराजित किया। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अश्वनी को पुरस्कृत हरिराम चेरो द्वारा किया गया। अम्पायर की भूमिका शशि प्रताप मौर्य व विष्णु मौर्य ने निभाई। स्कोरर रंजन कुमार ने रहे। टूर्नामेंट अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य एवं एमसीसी क्रिकेट क्लब ने सभी आये अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने फीता काटकर शुभारंभ किया। हरिराम चेरो ने कहा कि मैं विधायक रहूं या न रहूं लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए हमारे दिल में हमेशा प्यार, सहयोग व सम्मान रहेगा।उन्होंने टूर्नामेंट में भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों विजेता व उपविजेता टीम को उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ विनय श्रीवास्तव बीडीओ राम विशाल चौरसिया ,प्रधान फूलपतिया देवी,उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह,अनिल कुमार विनोद कुमार सन्तेश्वर ओमप्रकाश कुशवाहा, जेपी कुशवाहा ,सरोजा देवी, सत्यनारायण ,अशोक ,सुभाष कुशवाहा ,  आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *