विप्र समागम में सामाजिक आर्थिक चुनौतियों पर हुआ मंथन, सहभोज से दिखी समाज की एकता

सोनभद्र।( गिरीश तिवारी) / रामलीला मैदान में आयोजित विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर गंभीर मंथन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बदलते समय के साथ समाज के सामने कई आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, जिनसे अनेक परिवार जूझ रहे हैं। ऐसे हालात में समाज के भीतर आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता है।वक्ताओं ने जरूरतमंद परिवारों की मदद, बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही कहा गया कि सामाजिक उत्थान के साथ-साथ अपने संस्कार, संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों की रक्षा भी समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

NTPC

आधुनिकता की दौड़ में अपनी पहचान और परंपराओं को बचाए रखना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित सहभोज ने समाज की एकता और बराबरी का सशक्त संदेश दिया। हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जहां आपसी संवाद, परिचय और मेल-जोल का आत्मीय वातावरण देखने को मिला। आयोजकों ने कहा कि सहभोज केवल भोजन का आयोजन नहीं, बल्कि यह भाईचारे, समानता और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। लोगों ने इसे समाज को जोड़ने वाली सकारात्मक पहल बताया, जिससे आपसी दूरी कम होती है और एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है।आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है। भविष्य में समाज की समस्याओं, अधिकारों और विकास को लेकर और भी बड़े स्तर पर आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज की आवाज़ को मजबूती देने के लिए संगठन और निरंतर संवाद दोनों जरूरी हैं। कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।रामलीला मैदान में आयोजित इस विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि ब्राह्मण समाज अब अपनी स्थिति, सम्मान और अधिकारों को लेकर सजग, संगठित और सक्रिय हो रहा है। हजारों लोगों की मौजूदगी, खुलकर हुई चर्चा और दिखाई गई एकजुटता ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले समय में समाज अपनी भूमिका को लेकर और अधिक प्रभावी व निर्णायक रूप में सामने आएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *