बुद्ध विहार बेलहत्थी में लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

सोनभद्र। बुद्ध विहार बेलहत्थी परिसर में शनिवार को लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनजातीय समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। शिविर में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं मरीजों को आवश्यक दवाएं भी पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं।

NTPC

मेडिकल कैंप के दौरान जरूरतमंदों के बीच लगभग 500 कंबल एवं अल्पाहार का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली।

लाइफ केयर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद प्रजापति ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने मानवता, करुणा और कर्म की प्रधानता का संदेश दिया है। उन्होंने अष्टांगिक मार्ग के माध्यम से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य किया। आज के समय में समाज को उन्हीं आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में विकाश शाक्य, मंगल मौर्य, ऋतिशा गोंड, बेलहत्थी प्रधान पति राजकुमार भारती बौद्ध, जगदीश खरवार, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने लाइफ केयर हॉस्पिटल के इस सेवा कार्य की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *