पिपरी। गणतंत्र दिवस के पूर्व अंबेडकर पार्क को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से पार्क समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पार्क में फैले कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया, झाड़ियों की कटाई की गई तथा बैठने की जगहों और पगडंडियों की सफाई की गई। इस अवसर पर पार्क से जुड़े हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया। अभियान को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कन्हैयालाल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली सामाजिक जिम्मेदारी है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।


हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने भी स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पार्क को स्वच्छ रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामूहिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती प्रदान करते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
