चुर्क, सोनभद्र। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।


पुलिस अधीक्षक ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के पालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार सहित पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
