जयंत टीम रही विजेता एवं निगाही टीम रही उप-विजेता

सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के एनएससी में 5 दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 सम्पन्न हुई।
19 जनवरी से 23 जनवरी, 2026 तक आयोजित इस यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली गई। इस दौरान 15 मैच खेले गए जिनमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों की 12 टीमों से 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में श्री त्रिवेदी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपस्थित सभी को खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने और खेलों को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु आह्वान किया। इसके अतिरिक्त समापन समारोह में जेसीसी मेम्बर्स सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दूबे, एचएमएस से अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, सीएमएस, एनसीएल, डॉ. विवेक खरे, सीएमएस, एनएससी, डॉ. पंकज, परियोजना जेसीसी सदस्य, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच जयंत एवं निगाही परियोजना के बीच खेला गया, जिसमें जयंत टीम ने निगाही टीम को 4-3 से हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। इस दौरान श्री आलोक होरो (निगाही) को “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” एवं श्री अनादि (जयंत) को “गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट” के खिताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि एनसीएल में प्रतिवर्ष कर्मियों को खेल-कूद से जोड़ने एवं उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
