एनटीपीसी विंध्याचल को ‘अग्नि सुरक्षा पुरस्कार 2026’ से किया गया सम्मानित

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल को इंटरनेशनल बिज़नेस कॉन्फ्रेंसेज़ (IBC) द्वारा आयोजित फायर एंड सिक्योरिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2026 के अंतर्गत प्रतिष्ठित ‘अग्नि सुरक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 23 जनवरी 2026 को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। बीते दो वर्षों में संयंत्र में शून्य अग्नि दुर्घटनाएँ दर्ज होने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों एवं पेशेवरों की एक उच्चस्तरीय जूरी द्वारा किए गए कठोर मूल्यांकन के उपरांत प्रदान किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार श्री आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) एवं मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक (ऑफ-साइट) ने प्राप्त किया।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि स्टेशन के कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवानों तथा ठेका श्रमिकों के सामूहिक एवं समर्पित प्रयासों का परिणाम है। समयबद्ध निवारक उपायों, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा प्रणालियों, नियमित निरीक्षण, मॉक ड्रिल तथा निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सम्मान अग्नि सुरक्षा, सतर्कता एवं सुदृढ़ सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के प्रति एनटीपीसी विंध्याचल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और विद्युत क्षेत्र में सुरक्षा उत्कृष्टता के एक मानक के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करता है।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *