आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया बसंतोत्सव

रेणुकूट। विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट 3 रेणुकूट में बसंतोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्सव के रंग में रंगा रहा।

NTPC

जहां आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के विधिवत पूजन से हुआ, जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानंद शुक्ल एवं उप-प्रधानाचार्य विजय भगवत पाटिल ने किया। वहीं आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता शाही, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट -2 में प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु भारद्वाज तथा हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 श्रीमती तनुश्री दत्ता पॉल ने मां शारदे की विधिवत पूजा अर्चना कर देवी मां शारदे को पुष्पांजलि अर्पित की वहीं इस अवसर पर अन्य सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने देवी मां को माला पहना कर एवं भोग के साथ उनकी आराधना की।

पूजन के उपरांत वातावरण को भक्तिमय बनाने हेतु सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रगति, शैक्षणिक उन्नयन तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सामूहिक हवन एवं प्रार्थना संपन्न हुई। सभी ने माँ सरस्वती से सद्बुद्धि, ज्ञान और सन्मार्ग की प्रेरणा प्रदान करने की प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय बाल संसद के सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ हुआ। विद्यार्थियों के चेहरों पर श्रद्धा, अनुशासन एवं उत्साह का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं हिण्डाल्को स्कूल्स के प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की सराहना की एवं अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार, संस्कृति एवं ज्ञान के प्रति आस्था सुदृढ़ होती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *