सोनभद्र। ( गिरीश तिवारी ) 403-दुद्धी अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक विजय सिंह के निधन के बाद संभावित उप निर्वाचन-2026 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधायक विजय सिंह का निधन 8 जनवरी 2026 को हुआ था, जिससे उक्त विधानसभा सीट 8 जनवरी 2026 से रिक्त हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार संभावित उप निर्वाचन के प्रयोगार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग FLC कार्य 27 जनवरी 2026 से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बेल इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा।एफएलसी का कार्य ईवीएम वीवीपैट गोदाम, कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी, सोनभद्र में सम्पन्न होगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
