सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती 23 जनवरी 2026 को श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर लेक पार्क परिसर में एक स्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेता जी के अदम्य साहस, राष्ट्र प्रेम और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया।


कार्यक्रम में सतीश कुमार, निदेशक (थर्मल), विद्युत मंत्रालय ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल), ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी. के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), श्रीमती रुमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन साहस, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा का अद्भुत उदाहरण है। इस अवसर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को नेताजी के आदर्शों को अपने व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
