विजयपुरा (कुडगी) । शुक्रवार को एनटीपीसी कुडगी में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी कुडगी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान महाशक्तिनगर स्थित एनटीपीसी कुडगी टाउनशिप के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। नेताजी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और प्रेरणादायक नेतृत्व को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व मधु एस., परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कुडगी), संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) तथा एस. वी. डी. रवि कुमार, मानव संसाधन प्रमुख ने किया। इस अवसर पर एनटीपीसी कुडगी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार और उनका प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” आज भी देशवासियों को राष्ट्र सेवा और त्याग के लिए प्रेरित करता है। पराक्रम दिवस का यह आयोजन एनटीपीसी कुडगी की राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
