सोनभद्र, रावर्टसगंज/ विकासखंड अंतर्गत ग्राम तिरनाही पकरी स्थित अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध सड़क निर्माण के विरोध में भाकपा, माकपा, माले, आज़ाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा एवं गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पूर्व में दिए गए पत्र पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आराजी संख्या 40, रकबा 0.1260 हेक्टेयर भूमि खाता खतौनी में अंबेडकर पार्क के नाम से दर्ज है, लेकिन कुछ प्लाटरों द्वारा सदर तहसीलदार की मिलीभगत से इस भूमि से अवैध सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जिससे गांव में तनाव का माहौल है।प्रदर्शन के दौरान अंबेडकर पार्क की भूमि को सुरक्षित करने, सदर तहसीलदार व प्लाटरों के खिलाफ कार्रवाई करने और जनपद के सभी अंबेडकर पार्क व महापुरुषों के स्थलों की सुरक्षा की मांग की गई। नेताओं ने चेतावनी दी कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सभी दल मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।प्रदर्शन में विभिन्न दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
