सोनभद्र। पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी चौकी इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों छात्र एक ही बाइक से घूमने के लिए जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन छात्र पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने संत कीनाराम कॉलेज उरमौरा आए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों अपाचे मोटरसाइकिल से ईको प्वाइंट की ओर निकले। करीब साढ़े तीन बजे मणि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लोढ़ी के सामने अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के फिसलते ही पीछे बैठा 17 वर्षीय छात्र शिवकुमार सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान रॉबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवाया। पुलिस ने बाइक और टैंकर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
