घोरावल। गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। ग्राम केवली स्थित खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास हुई इस कार्रवाई में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किए गए, जबकि एक मुख्य आरक्षी ड्यूटी के दौरान घायल हो गया।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना घोरावल, करमा और शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की पिकअप से गौवंश को मध्य प्रदेश बॉर्डर से बिहार वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया और पिकअप से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चालक सिद्धनाथ खरवार पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम अमहरा, थाना अधौरा, जिला कैमूर बिहार उम्र लगभग 29 वर्ष और वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी चैनपुर, भभुआ बिहार उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की पिकअप वाहन बरामद की, जिसमें 09 गोवंश लदे थे, इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी थी। इसके साथ ही 02 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए।घायल अभियुक्तों और घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी घोरावल भेजा गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक संगठित गिरोह के तहत गौ तस्करी कर रहे हैं। वे गौवंश को मध्य प्रदेश बॉर्डर से लादकर नौगढ़ के रास्ते बिहार ले जाते थे, जहां से वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता था। इस गिरोह से जुड़े दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।पुलिस ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
