अनपरा। एम०ई०आई०एल० अनपरा एनर्जी लि० की गोई महिला समिति द्वारा कम्पोजिट विद्यालय, औराडॉड, डिबुलगंज में 225 स्कूल बैग व 1500 नोटबुक का वितरण किया गया।

गोई महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह ने बच्चों की शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का संकल्प जताया। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य सुनहरा होता है और इसके लिए उन्हें शिक्षण सामग्री की आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए गोई महिला समिति द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान गोई महिला समिति की अन्य सदस्या भी मौजूद रही तथा उन्होंने मौजूद छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ कम्पोजिट विद्यालय, औराडॉड, डिबुलगंज के प्रधानाचार्य विक्रमाराम ने गोई महिला समिति के प्रयासो की प्रशंसा की और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
