सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 19 जनवरी 2026 को स्टेशन स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल (पीसी) कन्वेंशन–2025 का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्यपालकों के बीच ज्ञान-साझाकरण, नवाचार तथा पेशेवर उत्कृष्टता की सशक्त संस्कृति को पुनः सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। यह कन्वेंशन संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में आयोजित हुआ, जिनके सतत नेतृत्व और सहयोग से स्टेशन पर प्रोफेशनल सर्कल गतिविधियों को निरंतर मजबूती मिली है।
कन्वेंशन में कुल 18 टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जो विभिन्न विभागों के बीच बढ़ते समन्वय और सहभागिता को दर्शाता है। प्रस्तुतियों में व्यावहारिक समाधान, नवाचारी विचार तथा संगठनात्मक सीख एवं पुनरावृत्ति की व्यापक संभावनाएँ स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुईं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें एम. सुरेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) तथा सुनील मिश्रा, प्रमुख (ईईएमजी–सासन) शामिल थे। विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात शीर्ष तीन प्रोफेशनल सर्कलों की घोषणा की गई।
प्रथम पुरस्कार टीम “सस्टेनबिलिटी” को प्रदान किया गया, जिसमें विजय कुमार, उप महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल्स), राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) तथा डॉ. विपिन कुमार उपाध्याय, प्रबंधक (केमिस्ट्री) शामिल रहे।
द्वितीय पुरस्कार टीम “पहल” को मिला, जिसमें श्री अभिषेक जैन, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी), दिनेश प्रभु आर. वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) एवं सौरभ कुशवाहा, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) शामिल रहे। तथा तृतीय पुरस्कार टीम “निरंतर” ने प्राप्त किया, जिसमें सदानंद डोंगरे, वरिष्ठ प्रबंधक (पी एंड एस), श्रीमती वंदना कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एफईएस) तथा श्रीमती अनम खान, अधिकारी (मानव संसाधन) शामिल रही। इस प्रकार की ज्ञान-साझाकरण पहले न केवल सहयोग को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि सतत सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देती हैं तथा स्टेशन की बिजनेस एक्सीलेंस (BE) पहलों के साथ समन्वय को मजबूत करते हुए संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
