अल्ट्राटेक डाला द्वारा किया गया जरूरतमंदो को कंबल वितरण

डाला। (जी.जी.न्यूज) अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के मार्गदर्शन ,खान प्रमुख विवेक खोसला एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में सोमवार को भलुवाटोला में 400 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क कंबल वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष, ओबरा श्रीमती चांदनी देवी ग्राम पंचायत बिल्ली प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ,इकाई प्रमुख संदीप  हिवरेकर , मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत, खान प्रमुख विवेक खोसला ,धर्मेंद्र कुमार पांडे , सुरेश जोशी एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

NTPC

इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष हम क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम में बचाव हेतु निःशुल्क कंबल वितरण करते हैं जिससे लोगों को लाभ प्राप्त हो,साथ ही उन्होंने बताया कि हम  सी एस आर के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा , स्वास्थ्य , सतत आजीविका , आधारभूत संरचना एवं सामाजिक सुधार के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं ,जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सके ।

चांदनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्ट्राटेक के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य निःसंदेह ही सराहनीय है जिसे लोगों को लाभ पहुंच रहा है और हम भविष्य में भी आपके साथ मिलकर इसी तरह कार्य करने की आशा रखते हैं ,उन्होंने कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंद लाभार्थियों को शुभकामना दी ।

अमरेश यादव ने अल्ट्राटेक के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क कंबल उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही अल्ट्राटेक के द्वारा समाज के लिए क्षेत्र में किया जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों (स्प्रिंकलर सिस्टम , चेक डैम निर्माण ,मेगा मेडिकल कैंप ,निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर , कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी एवं भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की , रोहित श्रीवास्तव , पुष्पेंद्र मिश्रा की अहम भूमिका रही । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुकेश मुस्तफा एवं भारी मात्रा में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *