चन्दौली । जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तहसील चकिया के समस्त ग्रामों के खतौनी में खातेदारों/सहखातेदारों के गाटों के अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों एवं लोप का संशोधन अभियान चलाकर दिनांक-19.01.2026 से 15.03.2026 तक किया जाना है।उक्त के क्रम में समस्त लेखपाल / राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के राजस्व ग्रामों निम्न समय सारणी के अनुसार कार्य का सम्पादन करेंगे। लेखपाल अपने स्तर पर 15 दिवस के अन्दर सत्यापन की कार्यवाही करेंगे व राजस्व निरीक्षक द्वारा आवेदन की जॉच 10 दिवस के अन्दर सम्पन्न करेंगे एवं तहसीलदार द्वारा आवेदन की जॉच 07 दिवस के अन्दर पूर्ण कर अमलदरामद की कार्यवाही 03 दिवस के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें।अभियान के दौरान लेखपाल सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अविवादित अंश त्रुटि एवं

लोप सुधार की कार्यवाही अवशेष न रहे। अभियान के उपरान्त यदि कोई अविवादित अंश त्रुटि एवं लोप सुधार खतौनी में अवशेष पायी जाती है तो सम्बन्धित लेखपाल / राजस्व निरीक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे जिनके विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई।
गौरतलब है कि कि चकिया तहसील में लेखपालों ने खतौनी में खाता धारकों को संयुक्त कर हिस्सा ही गायब कर दिया है और संशोधन के नाम पर वसूली हो रही है। ऐसा जानबूझ कर किया गया प्रतीत होता है क्योंकि किसी एक गाॅव की कहानी नहीं बल्कि अधिकांश गांवों में हुआ है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
