मुजफ्फरपुर। कांटी स्थित मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर में आयोजित दो दिवसीय शरद मेला “विलेज वाइब्स मेला – अपना गाँव, अपनी पहचान” ग्रामीण संस्कृति, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की सजीव झलक प्रस्तुत करते हुए रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस मेले को स्थानीय नागरिकों एवं आगंतुकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता प्राप्त हुई।

मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयकुमार श्रीनिवासन, निदेशक (वित्त), एनटीपीसी लिमिटेड एवं श्रीमती सुनीता जयकुमार, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति द्वारा शनिवार को किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजय गोयल, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र–I) एवं श्रीमती संगीता गोयल, अध्यक्षा, सुजाता महिला समिति गरिमामयी रूप से उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया गया। प्रथम दिवस मेले में लोक संगीत एवं लोक नृत्य, पारंपरिक ग्रामीण खेल, देसी व्यंजन, ग्रामीण-शैली के स्टॉल तथा हस्तशिल्प प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स को आगंतुकों से विशेष सराहना मिली, जिससे ग्रामीण उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिला। द्वितीय दिवस मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ग्रामीण लोकसंस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम ने आगंतुकों में अतिरिक्त उत्साह भर दिया और मेले के आकर्षण को और बढ़ाया। इस अवसर पर संजीब कुमार सुआर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कांटी, श्रीमती दीपाली आचार्य, अध्यक्षा, संघमित्रा महिला मंडल, सहित एनटीपीसी कांटी के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, संघमित्रा महिला मंडल की सदस्याएँ तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय शरद मेले का आयोजन संघमित्रा महिला मंडल, एनटीपीसी कांटी द्वारा किया गया, जिसने ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं सामुदायिक सहभागिता को सशक्त मंच प्रदान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
