वेकोलि में अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता 2025 – 26 सम्पन्न

वेकोलि की टीम विजेता तथा एनसीएल की टीम रही उपविजेता

NTPC

 नागपुर। वेकोलि मुख्यालय में  15 से 17 जनवरी, 2026 तक तीन दिवसीय अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियों तथा एससीसीएल की कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भजन, भारतीय लोकगीत, बंजो वादन, माउथ ऑर्गन, गजल, लाइट सॉन्ग, हास्य प्रहसन, ऑर्केस्ट्रा, खयाल, ध्रुपद, ठुमरी, रविन्द्र संगीत, नजरूल गीत, सिंथेसाइजर, गिटार, ट्रमफेट, तबला वादन, बासुरी वादन, के साथ ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य और कव्वाली जैसी की कुल 28 विधाओं की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें में कुल 330 कर्मियों ने भाग लिया। अंतिम दिवस  17जनवरी 2026 को इस प्रतियोगिता का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वेकोलि के सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, सीवीओ  अजय मधुकर म्हेत्रे, संचालन समिति के सदस्य श्री शिव कुमार यादव,  दीपू पिल्लई एवं  एस. आर. गबाले उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी ने कहा कि कला व्यक्ति के भावों को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने सभी कलाकारों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दैनिक कार्यों के साथ ही अपने कला को भी आगे बढ़ाएं।

समापन समारोह के दौरान निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने अपने उद्बोधन में सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए आगे भी बेहतर करने हेतु प्रेरित किया।  प्रतियोगिता में कुल 155 प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता 2025-26 में वेकोलि मुख्यालय की टीम विजेता तथा नॉर्थन कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में वेकोलि संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के सदस्य, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष गण तथा बड़ी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *