सोनभद्र। (जी.जी.न्यूज) सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सफारीपुर में क्षेत्र पंचायत पवन कुमार शुक्ला एवं राष्ट्रीय लोक दल जिला संगठन महासचिव के द्वारा लगभग 50 गरीब असहाय बुजुर्ग, विकलांगों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, रामसेवक पटेल, भोले बाबा, मीडिया प्रभारी विकास पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि गरीब असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी हमेशा से ही गरीबों और असहायों के साथ खड़ी रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने कहा कि पार्टी के नेता जयंत चैधरी के निर्देश पर जिले में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
