सोनभद्र । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज जनपद भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर राजेश प्रकाश ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाताओं के समक्ष आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज में स्थापित बूथ संख्या 305, 306, 307, 308 एवं 309 पर मतदाता सूची वाचन की प्रक्रिया कराई गई। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से सूची को ध्यानपूर्वक सुनने और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते सुधार कराने की अपील की गई।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
