सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत शनिवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में परिवार परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने किया। परामर्श के दौरान कुल 8 पारिवारिक प्रकरण सामने आए। इनमें से 6 मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत और समझाइश के जरिए सुलह-समझौता कराया गया। इससे परिवारों में आपसी सहमति बनी और विवाद शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुए।शेष 2 मामलों में दोनों पक्षों को आपस में विचार-विमर्श के लिए आगे की तिथि दी गई है।महिला थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के साथ-साथ पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
