फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की सख्ती, गांव में डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी

सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। अदालत में पेश होने का अंतिम अवसर देते हुए पुलिस ने अभियुक्त के गांव में डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और स्पष्ट चेतावनी दी कि तय समय पर हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के अनुसार वांछित अभियुक्त अमित मौर्या पुत्र संतोष मौर्या, निवासी ग्राम नौगवां पेढ़ की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद माननीय सत्र न्यायाधीश/स्पेशल पॉक्सो न्यायालय सोनभद्र द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा का आदेश जारी किया गया।आदेश के अनुपालन में निरीक्षक अपराध शमशेर यादव पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर और गांव के सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे, जहां डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई गई। इस दौरान उपनिरीक्षक रामज्ञान यादव ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *