कोन, सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम घाटी में शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के मनहठवा गांव निवासी बिगनी देवी (35) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के लोग एक ऑटो में सवार होकर कोन ब्लॉक के बागेसोती गांव जा रहे थे। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे जैसे ही ऑटो अमिला धाम घाटी पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया।इस दुर्घटना में पूजा (35) निवासी भीखमपुर, देवकी (40) पत्नी उदय निवासी दुपटिया, शंकर उरांव (50) निवासी करौंदिया, रंजीता (40) निवासी करैलवा, नंदनी (34) निवासी मंडावा, अनुपमा, निशा व राजेश निवासी भीखमपुर, अवधेश निवासी छोढ़ा तथा अमरावती निवासी सिल्थम पटना घायल हो गए। हादसे के समय ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे।सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिगनी देवी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोन पुलिस ने पंचनामा भरकर रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
