सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में शनिवार 18 जनवरी को जनपद सोनभद्र के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची का सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, हटाने अथवा संशोधन से जुड़ी जानकारी दी गई।बीएलओ के पास फॉर्म-6, 7 और 8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे, ताकि पात्र नागरिक तत्काल आवेदन कर सकें। कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी के लिए सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार बूथों का भ्रमण करते रहे और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. सिंह के समक्ष राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज तथा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन कर नागरिकों को जागरूक किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध व अद्यतन बनी रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
