सोनभद्र। सोनभद्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के तहत अमृत खेल योजना में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और ताकत के साथ भाग लेकर सभी को प्रेरित कर दिया।रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के पटवध बिड़ला स्कूल परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित इस खेल महाकुंभ में जब बुजुर्ग खिलाड़ियों ने दमखम के साथ रस्सी खींची, तो दर्शक तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में कोटा ग्राम सभा की टीम ने जीत हासिल की।


सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और इन्हें जीवित रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ जनपद के सभी ब्लॉकों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन 26 जनवरी को संभावित है। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।इस एक माह लंबे खेल महाकुंभ में बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों की सहभागिता रही। सोनभद्र में खेलों को मिल रहा यह प्रोत्साहन साफ संकेत देता है कि प्रदेश सरकार की खेल नीति अब धरातल पर प्रभावी रूप से दिखाई देने लगी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
