दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर आयोजित 39वें अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में दुद्धी की टीम ने सिंगरौली को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।मैच में टॉस जीतकर दुद्धी के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंगरौली की टीम 13.4 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से संजू ने 17 रन और विपिन ने 16 रन का योगदान दिया।दुद्धी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धर्मेंद्र और अमन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि विनय और ओमकार ने 2-2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी की टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में रजतराज ने 42 रन और सृजन ने 40 रन की बेहतरीन पारी खेली। सिंगरौली की ओर से विशाल ने 2 विकेट लिए।शानदार प्रदर्शन के लिए दुद्धी टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के निर्णायक गौस मुहम्मद और इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री इरफान खिलाड़ी और सलीम खान ने की, जबकि स्कोरर की भूमिका निशांत और अयान अयाज ने निभाई।आयोजन समिति के अनुसार अब अगला मुकाबला 19 जनवरी को दुद्धी और अयोध्या के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
