झरियवां धाम महादेव मंदिर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ शुरू,निकली कलश यात्रा

 सोनभद्र। विजयगढ़ क्षेत्र स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ ही चल रहे नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ में शनिवार को मिर्जापुर/ सोनभद्र एमएलसी विनीत सिंह पहुंचे। जहां भिखारी बाबा ने उनका सम्मान किया और  यज्ञ स्थल पर स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग उठाई। एमएलसी ने शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। प्रतिदिन 251 जदयू बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है, जिससे वातावरण शुद्घ रहे। इसके साथ ही प्रतिदिन हो रही रामकथा, रात्रि में रासलीला के साथ ही चल रहे विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

NTPC

भिक्षुक भिखारी बाबा उर्फ जंगली दास उर्फ दीनबंधु उर्फ रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र विजयगढ़ स्थित ग्रामसभा केवटम के झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ 14 जनवरी से कलश यात्रा के  बाद कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई है। 22 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। प्रतिदिन रामकथा हो रही है। रात्रि में वृंदावन से आयी रासलीला मंडली के जरिए रासलीला तथा रोज विशाल भंडारा चल रहा है।

भिखारी बाबा ने बताया कि झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में पहली बार विराट रूद्र महायज्ञ हो रही है। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी,  योगेश तिवारी व कौशल तिवारी के जरिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कराई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगढ़ राजा चंद्र विक्रम पदम् शरण शाह हैं। विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह व राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ हैं। संरक्षक घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, छात्रशक्ति रसड़ा बलिया विधायक उमाशंकर सिंह व सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार पाठक, हरीश अग्रवाल, भरत सिंह, अजय सिंह, सुशीला पाठक,चिंता मौर्य, किरन मोदनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष भोला सिंह, मुख्य यजमान दिनेश सिंह मौर्य शामिल हैं। नगवां ब्लाक के पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान संतोष जायसवाल, आचार्य राधेश्याम पांडेय, उषा देवी, श्री राम यादव, शांति देवी, सत्येंद्र मौर्य, दुर्गा देवी, विमला देवी, अवधराज सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामखेलावन, सत्यनारायण, बाबूलाल, रामसूरत, मुन्ना बाबा, मनोज केसरी, शंकर बाबा, परमानंद, शुभराम, प्रदीप आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *