दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र एवं थाना स्थानीय के साइबर टीम के द्वारा फ्रॉड किए गए 48000 रुपये वापस कराने में सफलता हासिल किया हैं।
कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि आवेदक मनीष कुमार पुत्र अनन्त राम निवासी ग्राम धनौरा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किराना का सामान कम पैसे मे ज्यादा मुनाफा कमाने के नाम पर क्युआर कोड के माध्यम से कुल 48,800/- रुपये ट्रांसफर कराकर फ्रॉड कर लेने के संबंध में एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत किया था। पंजीकृत शिकायत में आवश्यक साक्ष्य संकलित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित बैंकों से पत्राचार किया गया तथा विपक्षी से वार्ता करके 48,800/-रुपये आवेदक मनीष कुमार पुत्र अनन्त राम को वापस कराया गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
