सोनभद्र। (जी.जी.न्यूज) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सोनभद्र की बैठक शनिवार शाम राम जानकी मंदिर, अकड़हवा पोखरा परिसर में आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता विभाग संयोजक विनोद जालान एवं विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे ने की।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन को लेकर गंभीर चिंता के दौर से गुजर रहा है। धरती पर लगातार बढ़ते तापमान और कार्बन उत्सर्जन से जीव-जंतु और वनस्पति जगत पर संकट गहराता जा रहा है। इसके चलते अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, सूखा, बाढ़, बादल फटना, बिजली गिरना, शीतलहर, तूफान, भीषण गर्मी और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ते तापमान के कारण समुद्र के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है।बैठक में जिला प्रचारक राहुल, विभाग संयोजक विनोद जालान और विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे एडवोकेट ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए रोजमर्रा की जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि छोटी दूरी पैदल या साइकिल से तय की जाए, कचरा सड़क पर न फेंका जाए, थाली में उतना ही भोजन लिया जाए जितना खाया जा सके, प्लास्टिक के उपयोग से बचा जाए और कपड़े की थैलियों का प्रयोग किया जाए।इसके साथ ही जल संरक्षण और ऊर्जा बचत पर भी ध्यान देने की अपील की गई। पानी की टोटियों को खुला न छोड़ने, बाहर जाते समय कमरे की लाइट बंद करने, वाहनों को धोते समय बाल्टी का उपयोग करने, खाली स्थानों पर पौधरोपण करने और पौधों की नियमित देखभाल करने की सलाह दी गई। वक्ताओं ने संयमित और प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाने को समय की आवश्यकता बताया।बैठक के उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने राम जानकी मंदिर अकड़हवा पोखरा परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला त्रिपाठी, श्रीमती वंदना वर्मा, मनीष सिंह, जय सिंह यादव, नीरजानंद शास्त्री, दुर्गेश केडिया, संतोष कुमार भारती, हरिओम पांडे, राजेश कुमार मिश्र, अमितेश कुमार चौबे, नवीन कुमार पांडे, सक्षम पांडे, बृजेश जी जिला संयोजक ओबरा, कपिल मुनि मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
