सोनभद्र। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित होने वाली ब्लैकआउट मार्क ड्रिल की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट मार्क ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभ्यास करना और आमजन में अनुशासन व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।चीफ डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, नागरिक सुरक्षा और अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, ताकि कार्यक्रम सफल और प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
