सोनभद्र। सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली स्थिति सामने आई है। जुगैल ग्राम पंचायत में बीते दो दिनों से जंगली सियार का आतंक बना हुआ है। सियार ने गांव में दहशत फैलाते हुए करीब 25 से अधिक लोगों पर हमला कर दिया है। हमलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घायल हुए हैं, वहीं कई मवेशी भी इसकी चपेट में आए हैं।सियार के लगातार हमलों से पूरे गांव में भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। घटना में घायल ग्रामीण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के तौर पर टीटी और रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। लेकिन एंटी रेबीज सीरम उपलब्ध न होने के कारण सभी घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।हालांकि, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी एंटी रेबीज सीरम नहीं मिलने से पीड़ितों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य व्यवस्था की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दे दी है। वन विभाग का कहना है कि सियार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उसे मार गिराया जाएगा। फिलहाल, जुगैल गांव के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
