विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यों के अंतर्गत जिला सोलन की ग्राम पंचायत मांगल के कंधर गांव में 17 जनवरी 2026 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 110 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर में एनटीपीसी कोलडैम की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरजीत कौर के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।शिविर के सफल एवं सुचारु आयोजन में सीएसआर विभाग से सहायक प्रबंधक श्री पूरन सिंह एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगल के प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के प्रबंधन ने एनटीपीसी कोलडैम द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
