ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज़ें, अधिकार और यथार्थ” पर सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं पैनल चर्चा का आयोजन किया गया

आयोजन झंकार महिला मंडल एवं सारथी ट्रस्ट द्वारा किया गया

NTPC

नागपुर। झंकार महिला मंडल एवं सारथी ट्रस्ट द्वारा 16 जनवरी को नागपुर के साई सभागृह में “सम्मान – ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज़ें, अधिकार और यथार्थ” विषय पर एक सार्थक सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं पैनल चर्चा का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, गरिमा और उनके जीवन अनुभवों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, समावेशन को प्रोत्साहित करना तथा संवेदनशीलता विकसित करना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन झंकार महिला मंडल एवं सारथी ट्रस्ट द्वारा किया गया, जबकि यूडब्ल्यूएएन (UWAN) एवं एलएडी कॉलेज फॉर वुमन सह-आयोजक रहे। “सम्मान” कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधियों एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों को एक मंच पर लाकर खुले एवं संवेदनशील संवाद को बढ़ावा दिया गया।

प्रसिद्ध गॉरमेट शेफ  विष्णु मनोहर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा द्विवेदी ने की, जिनकी परिकल्पना एवं पहल से “सम्मान” कार्यक्रम का साकार रूप संभव हुआ। जिला अस्पताल, नागपुर की डीएपीसीयू की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती तनुजा फाले कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं।

कार्यक्रम के दौरान मोहिनी एवं शिव मुद्रा ग्रुप की टीम द्वारा प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें ट्रांसजेंडर समुदाय की भावनाओं, संघर्षों एवं आकांक्षाओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें सारथी ट्रस्ट से निकुंज जोशी, अचल वर्मा, विद्या कामले, तनुश्री गिरी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट गायत्री वात्सल्य, एलएडी कॉलेज फॉर वुमन की सीएओ डॉ. हर्षा झरिया तथा प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक ने भाग लिया। चर्चा में सामाजिक चुनौतियों, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समावेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। पैनल चर्चा का सशक्त संचालन ट्विंकल ठाकुर द्वारा किया गया।

वक्ताओं ने अपने विचारों एवं वास्तविक जीवन के अनुभवों को साझा किया, जिससे श्रोतागण अत्यंत प्रभावित हुए और विषय के प्रति उनकी समझ और संवेदनशीलता और अधिक गहरी हुई।

“सम्मान” कार्यक्रम को छात्रों, शिक्षाविदों, कार्यरत पेशेवरों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से अत्यंत उत्साहजनक प्रतिसाद प्राप्त हुआ, जिसने एक अधिक समावेशी एवं करुणामय समाज के निर्माण हेतु निरंतर संवाद एवं सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को पुनः रेखांकित किया। झंकार महिला मंडल की सचिव श्रीमती उपमा बिसेन ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को सफल और सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *