अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने किया मुरलीगढ़ी पार्क में बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

सोनभद्र नगर पंचायत पिपरी के अंतर्गत मुरलीगढ़ी पार्क में 16 जनवरी 2026 को आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, कनहर निर्माण खंड–2, पिपरी द्वारा किया गया। उन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

NTPC

उद्घाटन अवसर पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। बैडमिंटन जैसे खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य बृजेश सिंह, विशाल सिंह, मनीष सिंह, शुभम सिंह, फैजान, ओम प्रकाश, असलम अली, विनय विश्वकर्मा, विवेक सिंह, राजेश पाल, चंचल कुमार और अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर पूरे दिन खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *