फरीदाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 (नेशनल लेवल) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने विद्यालय, एनटीपीसी और डीएवी परिवार का नाम रोशन किया है। हिम्मत, अनुशासन और कभी हार न मानने वाली खेल भावना का परिचय देते हुए विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय मंच पर प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय ने कुल 32 मेडल अपने नाम किए, जिनमें 3 स्वर्ण, 6 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि विद्यालय में विकसित की गई उस मजबूत खेल संस्कृति को भी रेखांकित करती है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है।
छात्रों ने ताइक्वांडो, कराटे, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, स्किपिंग रोप और जूडो जैसे विभिन्न खेलों में देशभर के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए शानदार सफलता हासिल की। हर पदक कड़ी मेहनत, कठिन प्रशिक्षण, चुनौतियों का डटकर सामना करने और उत्कृष्टता के प्रति अटूट समर्पण की कहानी कहता है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय छात्रों की अथक मेहनत, खेल शिक्षकों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग को जाता है। साथ ही डीएवी मैनेजमेंट और एनटीपीसी के पूर्ण समर्थन ने भी इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी, फरीदाबाद में अकादमिक उत्कृष्टता के साथ खेल प्रतिभा को समान महत्व दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
