सोनभद्र। धान खरीद बंद होने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले एडीएम वागीश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर धान खरीद की समय सीमा बढ़ाने की मांग की।किसानों का आरोप है कि मात्र 25 प्रतिशत धान किसानों से खरीदा गया, जबकि शेष धान मिलरों और बिचौलियों से खरीदकर लक्ष्य पूरा दिखा दिया गया। खरीद बंद होने से किसान मजबूरी में औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं।एडीएम वागीश शुक्ला ने बताया कि धान खरीद बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है और 7 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त खरीद की अनुमति मांगी गई है। जिले में निर्धारित 1 लाख 03 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य पूरा होने के कारण पोर्टल बंद किया गया है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
