दुद्धी में चार दिवसीय मतदाता सूची निरीक्षण अभियान 17 जनवरी से

दुद्धी, सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी (अजजा) में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची के निरीक्षण और सुधार के लिए चार दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 17 जनवरी, 18 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि इन तिथियों पर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नागरिकों को मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण कराया जाएगा और आवश्यक सभी प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे।

NTPC

अभियान के दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिए फार्म-6क, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म-7 तथा नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार, ईपीआईसी प्रतिस्थापन और दिव्यांगजन चिन्हांकन के लिए फार्म-8 भरे जा सकेंगे।एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करें और जरूरत के अनुसार आवेदन जमा कर अपनी प्रविष्टियों को सही कराएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *