डाला। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच तेलगुड़वा से सवारियां लेकर विंढमगंज जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे जैसे ही बस कोटा उपकेंद्र चोपन के पास पहुंची, अचानक उसका स्टीयरिंग फेल हो गया। चालक बस को संभाल नहीं पाया और बस पलट गई। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि गंभीर हादसे से बचाव हो गया।हादसे के बाद घायल यात्री निरंकार विश्वकर्मा ने साहस दिखाते हुए बस में फंसे अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस पलटने की तेज आवाज और यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रह्लाद वैश्य और अतिश चंद्रवंशी समेत अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहनों से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घायलों में सविता देवी (50), समपतिया देवी (70), अरविंद शाह (45), सरोज (17) और निरंकार विश्वकर्मा (35) शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सविता देवी और समपतिया देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि परिजन बाद में उन्हें निजी अस्पताल लेकर चले गए।घटना के करीब आधे घंटे बाद तक एंबुलेंस और पुलिस के मौके पर न पहुंचने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों ने आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
